Business Idea: दोस्तों इस दुनिया में कुछ ऐसे भी व्यापार हैं, जिसमें कंपटीशन कम हैं। परंतु उस चीज की डिमांड काफी ज्यादा हैं। यदि आप ऐसे में कोई नया बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हमने जिस व्यापार के बारे में बताया है। अगर उस व्यापार को आप शुरू करते हैं, तो आपकी महीने की लाखों रूपयों तक कमाई हो सकती है। दरअसल, इस व्यापार का नाम अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (Agarbatti Making Business) है।
वैसे अगरबत्तियों को आप हाथों से भी बना सकते हैं। लेकिन हाथों से बनाने के लिए आपका काफी समय बर्बाद हो जाएगा। इसके अलावा यदि आप रोजगार लगाकर अगरबत्तियां बनाते हैं, तो इसमें आपका पैसा भी बर्बाद हो जाएगा। इसलिए आपको कम समय में ज्यादा अगरबत्ती बनाने के लिए अगरबत्ती बनाने की मशीन (Agarbatti Making Machine) का इस्तेमाल करना होगा।
अगरबत्ती बनाने के लिए आपको सामग्री की जरूरत होती हैं। जिनमें से आपको कोयला यानी कि चारकोल पाउडर, प्रीमिक्स पाउडर, चंदन पाउडर, डीइपी, पानी, बांस की स्टिक्स, परफ्यूम, जिगत पाउडर, सफेद चिप्स पाउडर, कुप्पम डस्ट, पेपर बॉक्स, रैपिंग पेपर और पॉली बाग जैसी सामानों की आपको जरूरत पड़ेगी।
यह सामान आप नजदीकी बाजार से ला सकते हैं। हालांकि, आप इस सामग्री को इंडियामार्ट और ट्रेड इंडिया जैसी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
वैसे अगरबत्ती बनाने के लिए अलग-अलग मशीन लॉन्च की गई है। सबसे पहले आपको मिक्सर मशीन की जरूरत पड़ेगी। जो कच्चा माल को मिक्स करती हैं। इसके अलावा अगरबत्ती मेकिंग मशीन के माध्यम से मिश्रित माल से अगरबत्तियां बनाई जाती है।
इसके बाद आपको ड्रायर मशीन की जरूरत लगेगी। इसे आप जल्दी से अगरबत्ती सुखा सकते हैं और आखिरी पैकिंग या फिर सीलिंग की मशीन लगेगी। इससे आप अगरबत्ती को पाऊच या फिर बैग में पैक कर सकते हैं। आप इन मशीनों को इंडिया मार्ट वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।
यहां पर अगर आप मैनुअल मशीन लाते हैं, तो आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा। हालांकि, आप इस मैनुअल मशीन से अगरबत्तियां कम बन पाएंगे। अगर वहीं आप ऑटोमेटिक वाली मशीन खरीदते हैं, तो आप रोजाना 200 किलो तक अगरबत्तियां बना सकते हैं।
लेकिन इन मशीनों की कीमत काफी महंगी होती है। फिर भी आपको अगरबत्तियों का बिजनेस शुरू करने के लिए शुरूआत में 1.5 से 2 लाख रुपए का निवेश (Investment) करना होगा।
दोस्तों अगर यहां पर प्रॉफिट (Profit) की बात की जाए तो अगर आप एक दिन में 200 किलो तक अगरबत्तियां बनाते हैं तो आपको हर रोज लागत को छोड़कर 4 हजार रुपए तक मुनाफा मिलता हैं।
आपको इस बिजनेस पर लगभग 50 प्रतिशत तक मार्जिन मिलता है। यानी इस हिसाब से आप महीने की 1 लाख 20 हजार रुपए तक आसानी से कमाई (Income) कर सकते हैं।