Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

13 हजार रुपये सस्ता बिक रहा है यह 8GB RAM और 256GB Storage वाला OPPO 5G स्मार्टफोन! जानें कहां मिल रहा सस्ता

Published On: July 13, 2025
Follow Us

OPPO Reno14 और OPPO Reno14 Pro 5G फोन इंडिया में लॉन्च हो गए हैं। इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 37,999 रुपये और 49,999 रुपये हैं। इस स्मार्टफोंस के मार्केट में आते ही कंपनी के 8GB RAM वाले 5G फोन OPPO Reno 12 की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। यह ओपो मोबाइल अपने लॉन्च प्राइस से 13,000 रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है जिसमें 256GB Storage दी गई है। पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO Reno 12 5G प्राइस
ओपो रेनो 12 का 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट पिछले साल 32,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।
इस वक्त यही फोन मॉडल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये में सेल के लिए लिस्ट है।
यानी OPPO Reno 12 5G फोन अपने लॉन्च प्राइस से 13 हजार रुपये सस्ता बिक रहा है।
कमाल की बात है कि यह फोन का सेलिंग प्राइस है और इसके लिए किसी स्पेशल बैंक क्रेडिट कार्ड का जुगाड़ करने की भी जरूरत नहीं।
बिना ऑफर के ही यह रेट पाया जा सकता है और 8जीबी रैम वाला 5जी फोन ओपो रेनो 12 इस कीमत पर कोई भी खरीद सकता है।
बताते चलें कि हमने अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी इस फोन का सेलिंग प्राइस चेक किया जो अमेजन पर ₹22,999, क्रोमा पर ₹20,990 और विजयसेल्स पर ₹29,199 है।
गौरतलब है कि जून महीने में कंपनी ऑफलाइन मार्केट में OPPO Reno 12 5G फोन पर 12 हजार का डिस्काउंट ऑफर लेकर आई थी जिसके बाद यह मोबाइल 20,999 रुपये में बिका था।
OPPO Reno 12 5G स्पेसिफिकेशन्स
6.7″ 120Hz AMOLED Display
Dimensity 7300-Energy CPU
50MP Rear Camera
32MP Front Camera
5,000mAh Battery
80W SuperVOOC
डिस्प्ले

ओपो रेनो 12 5जी फोन 2412 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन 6.7-इंच की क्वॉड कर्व इनफाइनाइट व्यू डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह एमोलेड पैनल पर बनी स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200निट्स पीक ब्राइटनेस और एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट करता है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसपर गोरिल्ला ग्लास 7i की लेयर चढाई गई है।

परफॉर्मेंस

यह ओपो मोबाइल एंड्राइड आधारित ColorOS पर काम करता है जो 3 जेनरेशन ओएस अपग्रेड और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ लाया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Mail-G615 जीपीयू मौजूद है।

मेमोरी

भारतीय बाजार में ओपो रेनो 12 5जी फोन 8जीबी रैम के साथ सेल के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी भी मौजूद है जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ जुड़कर इसे 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) की ताकत प्रदान करती है। वहीं फोन में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 1टीबी माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी प्राप्त होता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए OPPO Reno 12 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है। यह Sony LYT600 लेंस है जो OIS तकनीक के साथ काम करता है। इसके साथ ही रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के​ लिए ओपो रेनो 12 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए ओपो 5जी फोन रेनो 12 में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। बताते चलें कि 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 12 घंटे, 18 मिनट का PC mark battery बेंचमार्क स्कोर प्राप्त कर चुका है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के ​लिए यह स्मार्टफोन 80वॉट सुपरवूक चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। हमारे टेस्ट में यह फोन सिर्फ 40 मिनट में ही 20% से 100% फुल चार्ज हो चुका है।

Vandanathakur

lndcollege.in - MCA Graduate | Age: 25 | Languages: Hindi & English Experienced content creator with 5+ years in the field of educational news, government job updates, public welfare schemes, and career guidance. Passionate about delivering accurate and helpful information to empower students and job seekers across India.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment