Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

3 हजार रुपये सस्ता बिक रहा है OnePlus 13R! साथ में 5,499 रुपये का Buds 3 फ्री

Published On: July 13, 2025
Follow Us

वीवो कंपनी 2025 में अपनी ‘टी4’ सीरीज के तहत Vivo T4, T4x, T4 Ultra और T4 Lite जैसे स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इस सीरीज में नया फोन जोड़ने की तैयारी कर रही है। 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि ब्रांड का अगला मोबाइल Vivo T4R होगा। आर सेग्मेंट में यह पहला फोन होने वाला है।

Vivo T4R डिटेल्स
91मोबाइल्स को वीवो टी4आर से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी इंडस्ट्री सोर्स के जरिये प्राप्त हुई है। कंपनी इस वीवो 5जी फोन पर काम शुरू कर चुकी है जिसे आने वाले दिनों में जल्द ही बाजार में उतार दिया जाएगा। प्राप्त सूचना के अनुसार यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा जो 714K+ AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है।

बताते चलें कि यह मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना 8-कोर मोबाइल सीपीयू है जिसमें 2GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A55 कोर और 2.6GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A78 शामिल है। बताते चलें कि यही मोबाइल चिपसेट हमें realme Narzo 80 Pro और Motorola Edge 60 Fusion जैसे स्मार्टफोंस में भी देखने को मिल चुका है।

vivo t4 ultra
vivo t4 ultra
इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अपकमिंग Vivo T4R IP68 + IP69 रेटिंग के साथ बाजार में उतारा जाएगा। यह सर्टिफिकेशन ईशारा करता है कि वीवो स्मार्टफोन पानी व धूल से काफी हद तक सु​रक्षित रह सकता है। इस मोबाइल के जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त होते ही इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा और पाठकों को सूचित कर दिया जाएगा।

मिड बजट फोन होगा Vivo T4R
हमें जो खबर मिली है उसके अनुसार वीवो टी4आर मॉडल को कंपनी पहले लॉन्च किए जा चुके Vivo T4x और Vivo T4 के बीच ला सकती है। यानी कि यह फोन 15 हजार से 20 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट में उतारा जा सकता है।

Vivo T4 5G
वीवो टी4 5जी फोन की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है। वहीं 12जीबी रैम का रेट 25,999 रुपये है। यह मोबाइल 7,300mAh बैटरी के साथ आता है जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। यही इस मोबाइल की सबसे बड़ी यूएसपी है। वहीं प्रोसिंग के लिए इसमें Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है।

Vivo T4 स्मार्टफोन में 6.77-इंच का फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है ​जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300निट्स ब्राइटनेस मिलती है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का OIS + 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा लगाया गया है। इसमें IP65 रेटिंग दी गई है।

Vivo T4x 5G
वीवो टी4एक्स 5जी फोन के 6जीबी + 128जीबी का रेट 13,999 रुपये, 8जीबी + 128जीबी की कीमत 14,999 रुपये और 8जीबी + 256जीबी का प्राइस 16,999 रुपये है। यह वीवो 5जी फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर काम करता है।

पावर बैकअप के लिए इसमें 6,500mAh बैटरी दी गई है जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। फोटोग्राफी के लिए वीवो टी4एक्स में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह वीवो स्मार्टफोन 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है जिसपर FHD+ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है।

Vandanathakur

lndcollege.in - MCA Graduate | Age: 25 | Languages: Hindi & English Experienced content creator with 5+ years in the field of educational news, government job updates, public welfare schemes, and career guidance. Passionate about delivering accurate and helpful information to empower students and job seekers across India.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment