Airtel Recharge Plan: एयरटेल के यह 2 प्लान्स उसकी पोर्टफोलियो में सबसे किफायती प्लान माना जा रहा है. इन दोनों प्लान्स में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इन प्लान्स में यूजर्स को फ्री कॉलिंग, SMS और डेटा की सुविधा मिलती है. किफायती रिचार्ज विकल्प की तलाश कर रहे ग्राहकों के बीच यह प्लान्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं.
Airtel Recharge Plan: एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के रूप में जानी जाती है. देश के करीब 38 करोड़ यूजर्स इस कंपनी की सेवाओं का लाभ उठाते हैं. बढ़ती रिचार्ज कीमतों के बीच अब यूजर्स का रुझान लंबे वैधता वाले प्लानों की ओर बढ़ रहा है. यूजर्स इसी तलाश में रहते है कि उन्हें सस्ते और लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान्स मिल सके.
इसी मांग को देखते हुए एयरटेल के तरफ से 2 ऐसे प्लान्स देखने को मिलते हैं जो 365 दिन की पूरी वैधता के साथ आते हैं. खास बात यह है कि इन प्लान्स की कीमत काफी सस्ती है और कमाल के बेनिफिट्स के साथ आते हैं. आइए आपको बताते हैं हम किन प्लान्स की बात कर रहें हैं.
Airtel का ₹1849 वाला प्लान
TRAI के गाइड लाइन्स के तहत Airtel ने एक किफायती साल भर चलने वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इसकी कीमत केवल ₹1849 रुपये रखी गई है. यह प्लान उन करोड़ों यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं.
Airtel के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में पूरे एक साल तक सभी लोकल और STD नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बेहतर है जिन्हें मुख्य रूप से कॉलिंग की जरूरत होती है और डेटा की अधिक जरूरत नहीं होती. इसके अलावा, इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैधता के साथ कुल 3600 फ्री SMS भी मिलते हैं.
Airtel का ₹2249 वाला प्लान
आपको बता दें कि ऊपर जिस प्लान की हमनें जानकारी दी वह केवल वॉयस कॉलिंग के लिए है, यानी उस प्लान में आपको इंटरनेट डेटा की सुविधा नहीं मिलेगी. अगर आप सालाना प्लान के साथ कुछ डेटा की जरूरत चाहते हैं तो 2249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान बेस्ट रहेगा. यह प्लान भी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है. इसमें यूजर्स को 30GB डेटा भी मिलता है, जो औसतन हर महीने करीब 2.5GB डेटा इस्तेमाल की अनुमति देता है.