Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

CG Vyapam Pre DElEd Topper List : छत्तीसगढ़ प्री डीएलएड टॉपर लिस्ट, 2 लाख की मेरिट लिस्ट डाउनलोड Pdf

Published On: July 13, 2025
Follow Us

CG Vyapam Pre DElEd Topper List : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापमं) ने प्री डीएलएड का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी सीजी व्यापमं आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर कर सकते हैं। परिणाम के साथ 206184 अभ्यर्थियों की कंबाइंड मेरिट लिस्ट व फाइनल आंसर-की भी जारी की गई है। मेरिट लिस्ट में 88 अंक के साथ समीर यादव पहले स्थान पर हैं। 87 अंक के साथ निखिल कुमार दूसरे और गजेन्द्र ओगारे तीसरे स्थान पर हैं। अब दाखिला काउंसलिंग से मिलेगा जो कि अगले माह शुरू हो सकती है। पिछली बार चिप्स के माध्यम से काउंसलिंग हुई थी लेकिन इस बार किसी दूसरी एजेंसी से काउंसलिंग कराई जा सकती है। यही वजह काउंसलिंग अगले महीने से होने की चर्चा है। इस बार बहुत से डीएलएड कॉलेजों को मान्यता नहीं मिली है, ऐसे में सीटों की संख्या कम हो सकती है।

5 हर्षित कुमार देवांगन 86.000

12 आशीष सिंह चौहान 85.000

14 संदीप कुमार देवांगन 85.000

18 प्रियंका प्रधान 84.000

प्री बीएड व प्री डीएलएड दोनों प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 22 मई 2025 (गुरुवार) को किया गया था। प्री बीएड परीक्षा सुबह और प्री डीएलएड परीक्षा दोपहर में हुई थी। प्रथम पाली में प्री बीएड परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित हुई थी। द्वितीय पाली में प्री डीएलएड परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:15 बजे तक संपन्न हुई थी।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने 10 जून को प्री बीएड व प्री डीएलएड दोनों परीक्षाओं की प्रोविजनल मॉडल आंसर-की जारी की थी। इस पर स्टूडेंट्स से प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई है। फाइनल आंसर-की के आधार पर रिजल्ट जारी हुआ है।

प्री डीएलएड परीक्षा के लिए 2 लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 206184 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सभी परीक्षार्थियों के प्राप्तांक सहित कंबाइंड मेरिट लिस्ट जारी की गई है। पिछले साल राज्य के करीब 91 कॉलेजों में डीएलएड की 6720 सीटें थीं।

Vandanathakur

lndcollege.in - MCA Graduate | Age: 25 | Languages: Hindi & English Experienced content creator with 5+ years in the field of educational news, government job updates, public welfare schemes, and career guidance. Passionate about delivering accurate and helpful information to empower students and job seekers across India.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment