Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

HDFC Bank Loan: 5 लाख का पर्सनल लोन 3 सालों के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? कैलकुलेशन के साथ जानें सबकुछ –

Published On: July 12, 2025
Follow Us

HDFC Bank Loan: जो लोग कुछ निजी काम करने हेतु कम ब्याज पर लोन मिल जाए इसकी खोज करते हैं, तो अब आपकी खोज खत्म हो गई समझो। क्योंकि, भारत देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी अपने ग्राहकों के लिए काफी कम ब्याज पर पर्सनल लोन (Personal Loan) पेश कर रहा है। इस बैंक की खासियत यही है कि यह बैंक वेतनभोगी व्यक्तियों के साथ-साथ रोजगार करने वाले व्यक्तियों को भी व्यक्तिगत लोन पेश करता है।

वैसे देखा जाए तो हमें कब पैसों की जरूरत पड़ सकती हैं, यह तो हम नहीं बता सकते हैं। हालांकि, कई बार मेडिकल इमरजेंसी या फिर बेटी की शादी के लिए पैसों की अचानक से जरूरत पड़ती है। तो ऐसे में अगर आप साहूकार से लोन (Loan) लेने जाते हैं, तो वह बैंक से भी ज्यादा ब्याज पर लोन देता है। तो ऐसे में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आपके काम आती है। चूंकि यहां पर आपको कम ब्याज पर लोन प्रदान किया जाता हैं।

पर्सनल लोन की ब्याज दरें
जानकारी हेतु, एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन (HDFC Bank Personal Loan) पर 10.90 फ़ीसदी से लेकर 24 फ़ीसदी तक लोन पर ब्याज दर पेशकश करती हैं। जबकि, आप इस बैंक 50 हजार रूपए से लेकर 40 लाख रुपए तक पर्सनल लोन ले सकते हैं।

लोन लेने के बाद लोन चुकाने के लिए आपको 12 महीने से 5 साल साल तक लोन चुकाने के लिए समय मिलता है। अगर आप एचडीएफसी बैंक से व्यक्तिगत लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) कम से कम 700 से ज्यादा होना अनिवार्य है। इससे कम होगा तो आपको कर्जा नहीं मिलेगा।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी ज़रूरत
सबसे पहले केवाईसी करने के लिए आपके निकट आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत ही आवश्यक हैं। क्योंकि, इसके बिना केवाईसी की नहीं जा सकती। इनकम प्रूफ के तौर पर आपको आखरी 3 महीने की सैलरी स्लिप या फिर पिछले 6 महीने का बैंक (Bank) विवरण देना होगा।

इसके अलावा Apply आईडी कार्ड या फिर Employment सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। अगर आप नौकरी नहीं करते हैं और बिजनेस करते हैं, तो ऐसे में बिजनेस (Business) कर रहे हैं। इसका सबूत होना चाहिए। इसके पश्चात आपके पास 2 पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए। कुछ प्रसंग में आपको फॉर्म 16 एवं आईटीआर की भी आवश्यकता पड़ सकती हैं।

5 लाख रुपए के लोन पर बनेगी इतनी EMI
उदाहरण के लिए अगर कोई भी व्यक्ति 5 लाख रुपए का लोन 3 साल के लिए 10.90 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से लेता है, तो उनकी हर महीने की 16 हजार 346 रुपए EMI बनेगी। यानी इस हिसाब से देखा जाए तो आपको इन 3 सालों में 88 हजार 445 रुपए का ब्याज (Interest) बैंक को देना होगा।

दोस्तों अगर आप हर महीने 16 हजार रुपए की किस्त (Installment) भरने में सक्षम नहीं हैं, तो ऐसे में आप अवधि को बढ़ा दीजिए। क्योंकि, इससे आपकी हर महीने कम EMI बनेगी।

Vandanathakur

lndcollege.in - MCA Graduate | Age: 25 | Languages: Hindi & English Experienced content creator with 5+ years in the field of educational news, government job updates, public welfare schemes, and career guidance. Passionate about delivering accurate and helpful information to empower students and job seekers across India.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment