JNU Admission 2025: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिसिएंसी (COP) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 तय की गई है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट करने के लिए करेक्शन विंडो 16 से 17 जुलाई 2025 तक ओपन की जाएगी। फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी होने की संभावित तिथि 23 जुलाई 2025 है।
जेएनयू द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी ई- प्रोस्पेक्टस में यह जानकारी दी गई है कि बीए ओनर्स इन फॉरेन लेंग्वेज, बीएससी इन आयुर्वेद बायोलॉजी और COP प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को एडमिशन CUET-UG 2025 के जरिए दिया जाएगा।
जेएनयू ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की योग्यता-
- बीए, बीएससी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं या उसके समान में कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। एडमिशन प्रक्रिया मुख्य रूप से एनटीए द्वारा आयोजित CUET-UG स्कोरकार्ड पर आधारित होगी।
- COP कोर्स के लिए स्टूडेंट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं या उसके समान में कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।
- बीए, बीएससी और COP प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को एक मौखिक परीक्षा (Viva-Voce) देनी होगी। एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण रूप से मेरिट और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए की जाएगी।
जेएनयू ऑनलाइन एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-
- कक्षा दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट
- जन्म प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- स्कैन किए गए सिग्नेचर
- जाति प्रमाणपत्र (अगर हो तो)
- डिप्लोमा सर्टिफिकेट (अगर हो तो)
- बाएं हाथ का स्कैन किया हुआ अंगूठे का निशान
जेएनयू ऑनलाइन एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स कैसे अप्लाई करें-
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना एनटीए रोल नंबर और जन्म तारीख को यूजर आईडी और पासवर्ड के रूप में डालकर लॉग इन करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
- अब आप ध्यान से अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कर लीजिए और फिर उसे सबमिट कर दीजिए।
- अब कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद स्टूडेंट्स को फीस भी भरनी होगी। अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए फीस 313 रुपये और COP प्रोग्राम के लिए फीस 264 रुपये है।