Mutual Fund SIP: आज हर कोई व्यक्ति बुढ़ापे में पैसों की समस्या न पड़ सकें। इसीलिए लोग निवेश की ओर चले जा रहे हैं। क्योंकि अगर हम किसी स्कीम में आज से पैसे जमा करना शुरू कर देते हैं, तो आपको उस पर ब्याज मिलता है। वर्तमान में कई सारी बैंक्स, डाकघर (Post Office) अलग-अलग स्कीम चला रही है। लेकिन उनमें से कुछ ऐसी स्कीम हैं। जिसमें निवेश (Investment) करने पर आपको बहुत ही कम ब्याज मिलता है।
लेकिन आपका कहना यह है कि हमें ज्यादा ब्याज भी मिले और कम समय में लाखों का रिटर्न भी मिल सकें। तो दोस्तों आपको इसके लिए म्यूचुअल फंड ((Mutual Fund) की एसआईपी में निवेश करना होगा। अगर आप इसमें बेटे के नाम से हर महीने 7 हजार रुपए की एसआईपी करना शुरू कर देते हैं, तो आपको 120 महीने में लाखों रुपए का रिटर्न मिलता है। अगर आपको इस स्कीम के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो आपको नीचे बताई गई है।
SIP क्या है फायदे?
आप एसआईपी में हर महीने नहीं बल्कि 3 महीने मिलकर भी राशि जमा कर सकते हैं। यहां पर आप जितने लंबे अवधि तक निवेश करते हैं, उतना ही ज्यादा रिटर्न मैच्योरिटी पर मिलता है। उदाहरण के लिए अगर आप हर महीने 500 रुपए की एसआईपी करते हैं, तो आप 39 सालों में 1 करोड़ से ज्यादा फंड (Fund) जुटा सकते हैं। तो आप सोच सकते हैं कि निवेश की राशि 5 हजार रुपए होती तो कितना फंड आपको मिलता।
इसके अलावा आप न्यूनतम 500 रुपए से इन्वेस्टमेंट (Investment) करना शुरू कर सकते हैं। जबकि, अधिकतम असीमित पैसे निवेश किया जा सकते हैं। सबसे बड़ा फायदा, आप अपनी आर्थिक स्थिति के मुताबिक निश्चित राशि को कभी भी बदल सकते हैं और निवेश कर सकते हैं। जमा राशि पर आपको कंपाउंड ब्याज (Compound Interest) का फायदा भी मिलता हैं।
कैसे काम करता है एसआईपी?
आप लोगों को अगर इसके बारे में पता नहीं हैं, तो चलिए जानते हैं। सबसे पहले आपको दमदार रिटर्न देने वाली म्युचुअल फंड स्कीम (, Mutual Fund Scheme) सेलेक्ट करनी होगी। जिसके लिए आप अपने विशेषज्ञों को पूछ कर निवेश कर सकते हैं। निवेश करने हेतु आपको Groww, Upstox, 5paisa, Zerodha, Angel Broker जैसी वेबसाइट पर आपको खाता बनाना होगा।
इसके बाद आप अपने हिसाब से हर महीने या फिर त्रैमासिक पैसे जमा कर सकते हैं। हालांकि अगर आप ऑटोमेटिक का ऑप्शन सक्रिय करते हैं, तो आपके बैंक अकाउंट से ऑटोमेटेकली राशि डेबिट (Amount Debit) होकर म्युचुअल फंड की स्कीम में जमा हो जाएगी।
₹7,000 की SIP करें, 120 महीनों में बेटे को मिलेंगे 18.41 लाख रुपए
अगर आप अपने बेटे के नाम पर हर महीने 7 हजार रुपए की अमाउंट 120 महीने यानी लगभग 10 सालों के लिए लगातार निवेश करते हैं, तो इस हिसाब से आपको 10 सालों तक 8 लाख 40 हजार रुपए निवेश (Invest) करने होंगे।
इसके बाद आपको 15 फ़ीसदी ब्याज (Interest) दर के हिसाब से 10 लाख 1 हजार 127 रुपए का अनुमानित ब्याज मिलेगा। जबकि, पूरी रकम और ब्याज मिलाकर आपको 18 लाख 41 हजार 127 रुपए का रिटर्न मिलेगा।