SIP Investment: पहले लोगों को एसआईपी में निवेश करना बहुत जोखिम का काम लगता था। लेकिन पहले जिन-जिन लोगों ने एसआईपी में निवेश (Invest) किया है, अब उनको तगड़ा रिटर्न मिल रहा है। जिसे देख लोगों को अफसोस हो रहा है कि, काश अगर मैं पहले निवेश करता तो आज लखपति बन जाता। लेकिन दोस्तों अभी भी आपके हाथ से मौका नहीं गया है।
अगर आपके पास इनकम का स्रोत है, तो आप हर महीने 4 हजार रुपए की एसआईपी करके 50 लाख से ज्यादा फंड जुटा सकते हैं। लेकिन निवेश करने से पहले आपको म्युचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) के बारे में कुछ जानकारी होना भी जरूरी हैं। तो चलिए अब हम जानते हैं कि आप केवल 4 हजार रुपए से 53 लाख रुपए का फंड कितने सालों में बना सकते हैं।
एसआईपी करने पर मिलेंगे ये फायदे
म्युचुअल फंड की एसआईपी में निवेश करने पर आपको चक्रवृद्धि ब्याज (Compund Interest) का लाभ प्रदान किया जाता है। जिससे कि, आप जितनी ज्यादा अवधि के लिए पैसे जमा करेंगे, उतना ही तगड़ा रिटर्न आपको मैच्योरिटी पर मिलता है। निवेश करने पर आपको लचीलापन मिलता है। मतलब की अगर आप एसआईपी में निवेश कर रहे हैं और उस दौरान अचानक से बाजार में गिरावट आती हैं।
तो ऐसी स्थिति में एसआईपी को तुरंत रोक सकते हैं या फिर बंद कर सकते हैं। इसके अलावा जो लोग टैक्स बचाना चाहते हैं, वह इसमें निवेश कर सकते हैं। अगर आपके पास डेली इनकम का स्रोत है, तो आप एसआईपी (SIP) करने के लिए पेमेंट्स Payments) को ऑटोमेटेकली कर सकते हैं। यानी कि, आपको खुद पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं होती।
निवेश करने के लिए कौनसे दस्तावेज चाहिए?
जो भी लोग निवेश (Investment) करने की सोच रहे हैं, उनको बता दे की आपको अकाउंट बनाने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है। सबसे पहले आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता डिटेल्स, बैंक डिटेल्स, फॉर्म 80C/80D फॉर्म 26AS और फॉर्म 16 या फिर सैलरी स्लिप होनी चाहिए।
SIP के प्रकार
दोस्तों आपको यहां पर एसआईपी में अलग-अलग प्रकार मिलते हैं। जिनमें से सबसे पहले रेगुलर एसआईपी (Regular SIP) इसमें आप नियमित रूप से निश्चित राशि सेट करके हर महीने निवेश कर सकते हैं।
इसके बाद फ्लेक्सिबल एसआईपी में आपको निश्चित राशि जमा करने की जरूरत नहीं होती है। यहां पर आप अपने हिसाब से राशि को कभी भी बदल सकते हैं। मल्टी एसआईपी में आप 1 एसआईपी से अलग-अलग फंड हाउस स्कीमों में निवेश कर सकते हैं।
कितने साल में मिलेगा 53 लाख रुपए का रिटर्न?
जो भी लोग 4 हजार रुपए की एसआईपी से 53 लाख रुपए का रिटर्न चाहते हैं, तो उनको सबसे पहले हर महीने 4 हजार रुपए एसआईपी में लगातार 20 सालों तक निवेश (Investment) करने होंगे।
इसके बाद आपको 15 प्रतिशत सालाना अनुमानित ब्याज के हिसाब से 20 सालों में 43 लाख 48 हजार 294 रुपए का इंटरेस्ट मिलेगा और वहीं मैच्योरिटी पर टोटल रिटर्न (Return) 53 लाख 8 हजार 294 रुपए मिलेगा।